Howrah-New Delhi Poorva Express derailed के बाद राजनीति शुरु हो गई है। कानपुर के पास हुए ट्रेन हादसे पर कांग्रेस ने पीएम मोदी का नाम लेते हुए सरकार का घेराव किया है।
ट्रेन हादसे के बाद कांग्रेस ने ट्वविट करते हुए कहा कि Howrah-New Delhi Poorva Express की खबर से हम बहुत दुखी हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के रहते देश में ट्रेन हादसों में बढोत्तरी हुई है। मोदी सरकार लोगों की सुरक्षा देनें में पूरी तरह से विफल रही है।
गौरतलब है कि शनिवार को कानपुर के पास रुमा गांव में एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। हावड़ा से दिल्ली आ रही पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। ये बड़ा ट्रेन हादसा तब हुआ, जब ज्यादातर यात्री सो रहे थे। हादसे में कई यात्रियों को गहरी चोटें आई हैं, अभी तक इस ट्रेन हादसे में किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं हैं।
Facebook
Twitter
Instagram
YouTube
LinkedIn
RSS