नई दिल्ली, 13 जनवरी| आस्ट्रेलिया के साथ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने मार्च में भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप में खेलने की उम्मीद जताई है। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइंफो' ने बुधवार को नेहरा के हवाले से लिखा, "आस्ट्रेलिया दौरा छोटा है लेकिन मैं युवा गेंदबाजों की जितनी मदद कर सकता हूं, करूंगा। अगर में टी-20 विश्व कप में खेलता हूं तो भी मैं यही करूंगा। मैंने चेन्नई सुपर किंग्स के युवा गेंदबाजों के साथ भी अपना अनुभव साझा किया था। मुझे ऐसा करना अच्छा लगता है।"
उन्होंने कहा, "हर किसी गेंदबाज की क्षमताएं अलग होती हैं लेकिन आप अनुभव को खरीद नहीं सकते। मैंने 17 साल पहले पर्दापण किया था। मैंने काफी चोटों को झेला है, 10-12 सर्जरी से गुजरा हूं। बावजूद इसके मैं अभी भी सबसे टी-20 प्रारूप में खेल रहा हूं। इससे मैंने काफी कुछ सीखा है जो मैं युवाओं के साथ साझा करना चाहता हूं।" नेहरा का मानना है कि भारत के पास प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं लेकिन उन्हें सही तरह से तराशने की जरूरत है। उन्होंने कहा, "अगर कोई कहता है कि भारत के पास प्रतिभा नहीं है तो मैं इस बात से सहमत नहीं हूं।" नेहरा ने भारतीय प्रशंसकों को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "अगर मैंने आस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया तो सभी कहेंगे कि इसे पहले ही टीम में शामिल किया जाना चाहिए था। अगर मैं खराब प्रदर्शन करूंगा तो कहेंगे कि इसे टीम से बाहर रखने का फैसला सही था।" आईएएनएस