ओदेंसी (डनमार्क), 16 अक्टूबर | भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु यहां जारी डेनमार्क ओपन के एकल वर्ग के तीसरे दौर में पहुंच गईं. गैरवरीय खिलाड़ी सिंधु ने गुरुवार देर रात (भारतीय समयानुसार) खेले गए दूसरे दौर के मुकाबले में चीनी ताइपे की ताए जू यिंग को हराया. सिंधु ने यह मैच 34 मिनट में 21-12, 21-15 से जीता. विश्व की चौथी वरीयता प्राप्त यिंग और 13वीं वरीयता प्राप्त सिंधु के बीच यह अब तक की पांचवीं भिड़ंत थी. सिंधु ने दो मैच जीते हैं जबकि तीन में यिंग विजयी रही हैं.
अगले दौर में सिंधु का सामना छठी वरीय चीन की यिहान वांग से होगा. विश्व की सातवीं वरीयता प्राप्त वांग और सिंधु के बीच यह छठी भिड़ंत होगी. चार मौकों पर वांग विजयी रही हैं. इस टूर्नामेंट में गुरुवार को विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला एकल खिलाड़ी भारत की सायना नेहवाल की चुनौती समाप्त हो गई. सायना को जापान की मिनात्सु मितानी ने 39 मिनट में 21-18, 21-13 से हराया. आईएएनएस