नई दिल्ली, 30 अक्टूबर| विश्व बैडमिंटन महासंघ द्वारा गुरुवार को जारी ताजा रैकिग में भारतीय पुरुष खिलाड़ी किदम्बी श्रीकांत को पांचवा स्थान हासिल हुआ है. श्रीकांत की अभी तक की सबसे अच्छी रैंकिग नंबर-3 रही है. पिछले कुछ समय से श्रीकांत अच्छ फार्म में नहीं हैं. राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले पारूपल्ली कश्यप ताजा रैंकिंग में दो स्थान खिसक कर 12वें स्थान पर आ गए हैं. एचएच प्रनॉय 17वें और डच ओपन जीतने वाले अजय जयराम भी 24वें नंबर पर आ गए हैं.
शीर्ष महिला स्टार सायना नेहवाल और पीवी सिंधु ने अपनी रैंकिग बरकरार रखी है. यह दोनों क्रमश: नंबर-2 और नंबर-13 पर कायम हैं. महिला युगल में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा भी दो स्थान की छलांग से साथ 11वें नंबर पर पहुंच गई हैं. पुरुष जोड़ी मनु अत्री और सुमित रेड्डी भी एक स्थान चढ़कर 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं. आईएएनएस