नगांव (असम), 4 जनवरी| हॉकी इंडिया (एचआई) ने सोमवार को महिला हॉकी सब-जूनियर बी-डिविजन राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के छठे संस्करण के मंगलवार से शुरू होने की घोषणा की। एचआई की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि यह प्रतियोगिता एचआई की 2016 की पहली राष्ट्रीय चैम्पियनशिप होगी।
महिला हॉकी सब-जूनियर बी-डिविजन राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के छठे संस्करण में 16 वर्ष से कम आयु की लड़कियां हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता में 18 टीमें खेलेंगी, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है।
मौजूदा चैम्पियन मिजोरम बुधवार को असम के खिलाफ चैम्पियनशिप के छठे संस्करण में अपने अभियान की शुरुआत करेगा।