लखनऊ, 15 अक्टूबर. उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में गड़बड़ी वाले इलाकों में आज पुनर्मतदान चल रहा है। सभी स्थानों पर जोश-खरोश कहीं कम नहीं दिखा। दरअसल गड़बड़ी के चलते राज्य निर्वाचन आयोग ने एटा के पहले और दूसरे चरण के 26 मतदेय स्थलों पर आज पुनर्मतदान कराने का फैसला किया था। अपर निर्वाचन आयुक्त जेपी सिंह ने बताया कि पहले चरण के 25 और दूसरे चरण के 11 मतदान स्थलों पर पुनर्मतदान कराने के निर्देश जिला मजिस्ट्रेट को दिए गए हैं। जिले में एक कंपनी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) भी तैनात रहेगा।
13 जिले के 25 बूथों पर 17 को पुनर्मतदान
एटा को छोड़कर दूसरे चरण के 13 जिलों के 25 मतदेय स्थलों पर 17 अक्टूबर को पुनर्मतदान होगा। 17 को ही तीसरे चरण के लिए मतदान होना है। अपर निर्वाचन आयुक्त जय प्रकाश सिंह ने बताया कि मैनपुरी, इलाहाबाद, आजमगढ़, इटावा, बिजनौर, हमीरपुर, फर्रुखाबाद, अमरोहा, जौनपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हाथरस व मीरजापुर के कुल 25 बूथों पर पुनर्मतदान होना है।