- मुख्य सचिव की अध्यक्षता में लखनऊ मेट्रो की प्रगति समीक्षा

मुख्य सचिव आज लखनऊ मेट्रो रेल कापोरेशन (एल.एम.आर.सी.) की भौतिक प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने चौधरी चरण सिंह अमौसी एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया के मध्य 23 किमी लम्बे मेट्रो कोरीडोर की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुये निर्देश दिये कि मेट्रो के भूमिगत संरेखण के लिए एल.एम.आर.सी. को चार वर्षों के लिए आवश्यक अस्थाई भूमि के टुकड़ों को आवश्कतानुसार समय से चिन्हित करा ली जाये, ताकि सिग्नलिंग, ट्रैक्शन, ट्रैक व दूरसंचार के कार्यों से सम्बन्धित सामग्री का

एल.एम.आर.सी. के प्रबन्ध निदेशक, कुमार केशव ने मुख्य सचिव के समक्ष परियोजना की प्रगति से सम्बन्धित एक प्रस्तुतिकरण करते हुए बताया कि एल.एम.आर.सी. द्वारा शासन से सिंगारनगर मेट्रो स्टेशन एवं ट्रांसपोर्ट नगर डिपो के लिए निजी भूमि के प्रकरणों का समाधान करने का अनुरोध किया गया। जिस पर मुख्य सचिव ने लखनऊ के मण्डलायुक्त महेश कुमार गुप्ता को निर्देशित किया कि वे इस मामले के निवारण हेतु यथाशीघ्र बैठक आयोजित करें।
श्री केशव ने बताया कि नार्थ-साउथ मेट्रो गलियारे के कास्टिंग यार्ड के लिए भी इस भूमि की आवश्यकता होगी। उन्होंने बताया कि नार्थ-साउथ मेट्रो गलियारे के भूमिगत एवं उपरिगामी मार्ग के लिए टेण्डर आमंत्रित किए गए हैं।