बॉलीवुड एक्टर्स को तो आपने कई मौकों पर डांस करते देखा होगा, लेकिन राजनेताओं को डांस करते देखने का मौका कम ही ही मिलता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. यह वीडियो शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और किरण खेर के साथ गिद्दा करती दिख रही हैं. दरअसल, यह मौका था राजनीतिक लंच का, जिसमें कुछ महिला सांसद एकत्रित हुई थीं. जहां मौका मिलने पर इन सभी ने पंजाबी डांस किया और इस लंच को यादगार बनाया.
अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने जब से यह वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं और नेताओं की इस मस्ती और बचपन की यादें ताजा कर देने वाले वीडियो की काफी तारीफ कर रहे हैं. बता दें जब से हरसिमरत कौर बादल ने यह वीडियो शेयर किया है इसे 56 हजार बार देखा जा चुका है, वहीं इस वीडियो को 6 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया है. वहीं कई यूजर्स ने इस वीडियो पर अपने कमेंट भी किया है और वीडियो की तीनों लीडिंग लेडीज की तारीफ की है.
Facebook
Twitter
Instagram
YouTube
LinkedIn
RSS