तहलका न्यूज ब्यूरो
ललितपुर, 19 अप्रैल. अखिलेश यादव ने मंगलवार को सदन शाह मजार से जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा सरकार ने कम समय मे ज्यादा काम किया है। कई पावर प्लांट शुरू किए गए हैं। उत्पादन क्षमता बढ़ी है। बिजली के क्षेत्र में भी लगातार काम हो रहा है। कहा कि हमने कन्या विद्याधन, लैपटॉप योजना शुरू की है। बीजेपी ने लैपटॉप बांटने पर सवाल उठाए, लेकिन बिना लैपटॉप के डिजिटल इंडिया नहीं हो सकता है। सीएम ने कहा कि आज 108 एम्बुलेंस जरूरत पर तुरंत पहुंचती है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम हो रहा है। योजनाओं को हम आगे बढ़ा रहे हैं।
सीएम ने कहा कि नौकरियों की भर्ती निकाल रहे हैं। मेट्रो समेत कई बड़े काम सपा सरकार ने किये हैं। हमारे काम का कोई मुकाबला नहीं कर सकता।
सबसे बड़ी समाजवादी पेंशन योजना यूपी में है, गरीब महिलाओं को लाभ मिल रहा है। विकास के रास्ते पर सपा सरकार काम कर रही है। जनता की जिम्मेदारी हमसे ज्यादा है। मेरी सरकार में किसी तरह का भेदभाव नहीं है। यूपी में सबसे ज्यादा मदद किसानों की हो रही है। सभी लाभार्थी लाभान्वित हो रहे हैं। बुंदेलखंड की समस्या पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है।
इस दौरान उन्होंने राहत पैकेट, कन्या विद्याधन, लैपटॉप, साइकिल और समाजवादी पेंशन पासबुक बांटी। साथ ही उन्होंने कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।