लखनऊ. नौजवानों का दायित्वों का बोध कराती नोटबन्दी पर केन्द्रित शार्टफिल्म ‘30 दिसम्बर’ आज रिलीज कर दी गई. चित्रलेखा बैनर पर शिवेन्द्र वर्मा द्वारा निर्मित और अभिषेक टण्डन द्वारा निर्देशित इस फिल्म के बारे में आयोजित प्रेसवार्ता में कई अन्य सामयिक विषयों पर वृत्तचित्र तैयार कर चुके निर्देशक ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग करते हुए बताया कि सत्ता के साथ ही युवाओं का भी देश को नई तकनीकों और आगे बढ़ाने में अहम भूमिका है.
30 दिसम्बर शार्ट फिल्म में नोटबंदी को लेकर युवक-युवतियों के क्या दायित्व हैं, उन्हें प्रभावशाली रूप में दर्शाने का यत्न किया गया है. साथ ही इस बात पर भी ज़ोर दिया गया ही कि एक आम आदमी भी कानून के दायरे में रहते हुए भ्रष्ट तंत्र के खिलाफ किस तरह और क्या कदम उठा सकता है. लखनऊ रंगजगत के कई नामी कलाकार इस शार्ट फिल्म में हैं.
मुख्य रूप से शिवेन्द्र वर्मा, दीक्षा सक्सेना, विनायक सिन्हा, आकाश विक्रम, ओ.पी.भारती, ज्योति किरन रतन व हरीश पाण्डे ने किरदारों को निभाया है. कैमरा और एडिटिंग सनी सिंह की है. ये फिल्म यू-ट्यूब पर भी रिलीज़ की गई है.