तहलका न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: पार्टी में हर लड़की खूबसूरत दिखने की ख्वाहिश रखती है। मेकअप चेहरे की सुंदरता को निखारने के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। आजकल हर कोई सुंदर दिखने के लिए मेकअप का सहारा लेता है।
लेकिन क्या आपको मेकअप करने में बहुत टाइम लगता है। तो हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसको जानने के बाद आप अपने चेहरे का मेकअप कम समय में कम कर लेगें और पार्टी के लिए लेट नहीं होंगे।
मेकअप के लिए :
· मेट लिपस्टिक और मेट लिप लाइनर का इस्तेमाल करें क्योंकि यह टिकाऊ होता है.
· फांउडेशन को अच्छी तरह चेहरे पर एकसार लगाने के लिए थोड़े गीले स्पॉन्ज की सहायता से चेहरे पर लगाएं .
· पार्टी सीजन में लाल रंग का लिपस्टिक और सुनहरे रंग का आईशैडो लगाएं. यह ज्यादातर लड़कियों पर जंचता है.
· अगर आपने गलती से ज्यादा ब्लश लगा लिया है तो फिर क्लीन पाउडर ब्रश की मदद से इसे हटाएं. ब्रश को गालों व कनपटी के पास हल्के हाथों से रगड़ कर अतिरिक्त ब्लश हटाएं.
· स्मोकी लुक के लिए गहरा चमकीला वेलवेट कलर का आईशैडो भी लगाया जा सकता हैं. डार्क क्रीम आईलाइनर भी लगाएं.
बालों के लिए :
· छोटे या लंबे, सीधे या घुंघराले सभी बालों के लिए पोनीटेल परफेक्ट है.
. ज्यादा घना दिखाने के लिए पीछे के बालों को उठाकर कंघी करें और पोनीटेल बनाएं.
· बालों को खुला छोड़ने के बजाय दोनों सिरों के बालों को लेकर चोटी बनाएं और दोनों चोटी को फिर मिला लें.
· पार्टी सीजन में बालों की देखभाल बेहद जरूरी है क्योंकि कई तरह के उत्पाद और हेयर ड्रायर, हेयर स्ट्रेटनर आदि बालों की स्टाइलिंग के लिए इस्तेमाल होते हैं. बालों को पोषण देने और इनकी जड़ों को मजबूत करने के लिए हेयर स्पा जरूर कराएं.