तहलका न्यूज ब्यूरो
लखनऊ. बॉलीवुड कलाकारों को सीएम अखिलेश यादव अपने ड्रीम योजनाओं का ब्रांड अंबेसडर बनाने में लगे हैं। एक तरीके से ये सही भी है क्योंकि कलाकारों की आवाज आम जनता तक बहुत आसानी और तेजी से पहुंचती है। सबसे पहले सीएम अखिलेश ने फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन को समाजवादी पेंशन योजना का ब्रांड अंबेसडर बनाया। इसके बाद मशहूर फिल्म कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दकी को 'बीमा योजना' का ब्रांड अंबेसडर बना दिया।
बताते चलें कि, सूचना विभाग ने ही विधानसभा चुनाव से पूर्व इस योजना के प्रचार के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ब्रांड एम्बेसडर बनाने का प्रस्ताव दिया था। सरकार की यह योजना तीन करोड़ से अधिक परिवारों को सामाजिक सुरक्षा देने वाली बड़ी बीमा योजना है। फिलहाल सरकार द्वारा आमजन के कल्याण हेतु अन्य योजनायें शुरू करने पर भी विचार किया जा रहा है।
अभिनेता नवाजुददीन सिद्दीकी सरकार की सामजिक सुरक्षा की सबसे बड़ी योजना समाजवादी किसान सर्वहित दुर्घटना बीमा योजना का प्रचार करेंगे। सूचना विभाग द्वारा भेजे गए इस प्रस्ताव को संस्थागत वित्त एवं बीमा विभाग ने अपनी सहमति दे दी है। अधिकारियों के अनुसार मुख्यमंत्री अखिलेश और नवाज़ की मुलाक़ात के बाद ही यह योजना लॉन्च कर दी जायेगी।
गौरतलब है कि समाजवादी किसान सर्वहित बीमा योजना को सरकार ने चालू वित्त वर्ष के बजट में घोषित किया है। इसके लिए सरकार द्वारा बीमा कंपनियों का चयन भी किया जा चुका है।