तहलका न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. रांची का मौसम क्रिकेट के अनुकूल है. दर्शक बेहतर मैच की उम्मीद कर सकते हैं. बुधवार को रांची में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने यह बात कही. कोहली ने कहा कि कोई भी खिलाड़ी पिच देखकर सही आकंलन नहीं कर सकता है. पिच चाहे जैसी हो हम बेहतर खेल दिखाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने बंगलुरु में बेहतर प्रदर्शन किया है. उससे टीम प्रोत्साहित है. उन्होंने कहा कि शब्दों का वार खेल का हिस्सा है. उसके लिए उन्हें कोई अफसोस नहीं है.
मैच के दौरान जेएससीए स्टेडियम की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. स्टेडियम के चारो ओर पुलिस बल की तैनाती की गई है. स्टेडियम के चारो ओर 16 बैरिकेडिंग की गई है. होटल रेडिसन ब्लू से स्टेडियम तक के रास्ते में सुरक्षा के बेहतर इंतजाम हैं. गौरतलब है कि रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 16 मार्च को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच होना है. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच यहां खेला जाएगा. जेएससीए स्टेडियम का यह पहला टेस्ट मैच है.