तहलका न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. योग महोत्सव में बुधवार को योग गुरू बाबा रामदेव और सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की है. महोत्सव को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि आजकल लोग साधु संतों को भीख तक नहीं देते हैं लेकिन पीएम मोदी ने मुझे उत्तर प्रदेश सौंप दिया. उन्होंने आगे कहा कि जिस वक्त मुझे सीएम बनने के लिए कहा गया था, उस समय मेरे पास सिर्फ एक जोड़ी ही कपड़े थे. अमित शाह ने अचानक सीएम बनने के लिए कह दिया.
उन्होंने इस दौरान पूर्व सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 से पहले योग को सांप्रदायिक माना जाता था. सूर्य नमस्कार नमाज से मिलता जुलता है. दोनों की मुद्राएं एक जैसी होती है. उन्होंने कहा कि योग किसी जाती, उम्र या फिर लिंग का मोहताज नहीं रहा है. योग से हर समस्या का समाधान कर सकते हैं.
यूपी सीएम ने आगे कहा कि मैंने पूरे प्रदेश की यात्रा की है और मुझे यहां की सभी बीमारियों के बारे में मालूम है. उन्होंने कहा कि मैं यूपी की बीमारियों का ईलाज करूंगा. आदित्यनाथ ने कहा कि हम यूपी में बड़े निर्णय लेने से हिचकेंगे नहीं.