हमें अगर कुछ भी होता है तो डॉक्टर हमे एंटीबायोटिक्स देता है जिससे हमे आराम मिलता है और हम अच्छा महसूस करते हैं. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि वो दवाई हमें गलत असर भी कर जाती है जिसके कारण हमें दूसरे नुक्सान होने लगते हैं और हम घबरा जाते हैं. आज ऐसा ही एक मामला हम आपको बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आपको भी यकीन नहीं होगा क्योनी ये बहुत ही अनोखा मामला है. आइये जानते हैं इस अजीब मामले के बारे में.
दरअसल, मामला वाशिंगटन का है रहने वाली 55 वर्षीय महिला की जिसकी जीभ एंटीबायोटिक्स लेने से काली हो गई. आपको ये जानकार हैरानी होगी कि इस महिला की जीभ पर बाल उग गए हैं जिसके कारण जीभ काली दिखाई दे रही है. दोस्तर ने इसे ‘ब्लैक हेयरी टंग’ का नाम दिया और ये परेशानी महिला को तब हुई जब एक्सीडेंट के बाद डॉक्टरों ने उसे एंटीबायोटिक दी. डॉक्टर का कहना है कि उन्होंने महिला को पैरों में घाव होने की वजह से माइनोसाइक्लाइन प्रिस्क्राइब की थी. इसके बारे में इंग्लैंड के जर्नल मेडिसिन में भी छपी है जिसका कारण होता है मुंह की अच्छे से सफाई ना करना.
Facebook
Twitter
Instagram
YouTube
LinkedIn
RSS