जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है। जानकारी मिली है कि सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को घेर रखा है।
जानकारी के अनुसार, कुपवाड़ा सेक्टर के हंदवाड़ा में यह मुठभेड़ चल रही है। शतगुंड बाला में इलाके में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। साथ ही स्कूल-कॉलेज भी बंद करने की घोषणा की गई है।
बता दें कि हाल ही में सेना की 15 कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल एके भट ने दावा किया था कि सरहद पार करीब 250 से अधिक आतंकी भारत में दाखिल होने के लिए तैयार बैठे हैं।
वर्तमान में रियासत में 300 आतंकी सक्रिय हैं। कोशिश है कि इस संख्या को 100 तक पहुंचा दिया जाए। दोहराया कि जिसने हथियार उठाया है उस उग्रवादी को हम खत्म कर देंगे।
सेना कमांडर ने कुपवाड़ा जिले के केरन में पत्रकारों से कहा था कि 250 से अधिक आतंकी सीमा पर अलग-अलग लॉन्च पैड्स पर घुसपैठ के लिए तैयार बैठे हैं। पूरी फौज हर जगह उन्हें रोकने के लिए सतर्क है।
Facebook
Twitter
Instagram
YouTube
LinkedIn
RSS